दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

वहीं इस मौके पर उपस्थित फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि बैंक रोजगार के लिए लोगो को उदारतापूर्वक ऋण दे । नौकरी का मोह त्याग कर स्वरोजगर अपनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि पीएमजीपी का करोड़ो रुपया सुवे से लौट जाता है जो लोगो को रोजी रोटी का साधन बनता वो राशि सरकारी उदाशीनता के चलते धरातल पर नही उतर पाता है । उन्होंने लोगो से एक भी रुपया किसी को घुस नही देने की अपील किया । इस मौके पर रंजीत कुमार, राजदीप कुमार,चंदन कुमार पटेल,रवि कुमार,विकाश कुमार,नन्दकिशोरी पासवान , अनुरागनी कुमारी समेत सैंकड़ो ग्रामीणों ने भाग लिया ।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन बैंक के प्रसार अधिकारी पप्पू कुमार ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बैंक में डिजिटल सेवा को प्रमुखता दिया जा रहा है , भीम एप,क्रेडिट कार्ड, का अधिक से अधिक प्रयोग करे । उन्होंने लोगो से अपील किया कि फ्राड फोन से सावधान रहें बैंक के नाम पर कोई भी आपसे फोन पर डिटेल्स की माँग करे या ओटीपी मांगता हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । लॉटरी के नाम पर भी लोग ठगी के शिकार हो रहे है इससे सावधान रहें । उन्होंने केसीसी,स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, संयुक्त देयता समूह , स्वयं सहायता समूह,मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया ।
Posted in: pyf

1 thought on “दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *